Hindi, asked by devmehta1098, 11 months ago

2) बीमारी के कारण अवकाश के लिए कक्षा-शिक्षक को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by deveshrathorshabhji
18

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

सर्वोदय बाल विद्यालय

रोहिणी सेक्टर=20 दिल्ली=110086

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि स्कूल से आते समय जब बारिश हो रही थी तब मैं भी गया था जिससे कि रात में मुझको बहुत तेज बुखार आ गया था इसीलिए डॉक्टर ने मुझे अब आराम करने की सलाह दी है कृपया कर मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करें आपकी अति कृपा होगी ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम=जितिन

कक्षा=दसवीं A

रोल नंबर=15

दिनांक=11/03/2020

Answered by sejalshree2412
19

Answer: सेवा में ,

प्राचार्य महोदय ,

सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल,

डाक बंगला रोड, जयपुर ।

विषय – बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्‌यालय में कक्षा – सप्तम ‘ ए ‘ की छात्रा हूँ । पिछले शाम से मैं ज्वर से पीड़ित हूँ। डॉक्टर ने मलेरिया ज्वर बताया है और पाँच दिनों तक र्त्त विश्राम की सलाह दी है ।

अत : श्रीमान से निवेदन है कि दिनांक…….से…… तक का मेरा अवकाश स्वीकृत किया जाए । उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

नमिता कुमारी

कक्षा – सप्तम ‘ ए ‘

Similar questions