Hindi, asked by arifsiddiqui83011, 5 months ago

2.
बातचीत के संबंध में बेन जॉनसन और एडीसन के क्या विचार हैं


Answers

Answered by pg188785
8

Answer:

बातचीत के संबंध में बेन जाँनसन और एडिसन के विचार हैं-

Explanation:

=> बातचीत के संबंध में बेन जॉनसन का कहना है कि बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार हो जाता है।... वे कहते हैं कि चार से अधिक के बीच की बातचीत तो केवल राम-रमौवल कहलाएगी।...

I hope it's helpful ✨to you...

Answered by syed2020ashaels
0

बातचीत के संबंध में बेन जॉनसन और एडिसन के विचार हैं-

व्याख्या:

  • बातचीत के संबंध में बेन जॉनसन कहते हैं कि बोलने से ही मनुष्य रूप का साक्षात्कार होता है। उनका कहना है कि चार से ज्यादा लोगों की बातचीत को राम-रामौवल ही कहा जा सकता है. बातचीत की एक खास बात यह है कि जिन लोगों को बात करने की लत लग जाती है, वे खाने-पीने की चीजों को पीछे छोड़ देते हैं।
  • जबकि एडिसन का मत है कि वास्तविक वार्तालाप केवल दो व्यक्तियों के बीच ही हो सकता है। इसका मतलब यह है कि जब दो लोग होते हैं, तभी वे एक-दूसरे के सामने अपने दिल की बात खोलते हैं। तीन से ज्यादा लोग हों तो बात लंबी हो जाती है।
  • बातचीत के संबंध में बेन जॉनसन कहते हैं कि बोलने से ही मनुष्य रूप का साक्षात्कार होता है। उनका कहना है कि चार से ज्यादा लोगों की बातचीत को राम-रामौवल ही कहा जा सकता है. बातचीत की एक खास बात यह है कि जिन लोगों को बात करने की लत लग जाती है, वे खाने-पीने की चीजों को पीछे छोड़ देते हैं।
  • जबकि एडिसन का मत है कि वास्तविक वार्तालाप केवल दो व्यक्तियों के बीच ही हो सकता है। इसका मतलब यह है कि जब दो लोग होते हैं, तभी वे एक-दूसरे के सामने अपने दिल की बात खोलते हैं। तीन से ज्यादा लोग हों तो बात लंबी हो जाती है।
  • बातचीत के संबंध में बेन जॉनसन का कहना है कि बोलने से ही मानव रूप का साक्षात्कार होता है| उनका कहना है कि चार से अधिक लोगों के बीच होने वाला संवाद राम-रामौवल ही कहलाएगा.

Learn more here:

https://brainly.in/question/5776039

#SPJ2

Similar questions