Hindi, asked by savita91988, 5 months ago

2. बाढ़ आने से कई गाँव जलमग्न हो गए हैं । दो
मित्र उनकी सहायता के लिए जाना चाहते हैं। उनके
बीच
हुए
संवाद का लेखन कीजिए
|​

Answers

Answered by Anonymous
86

बाढ़ आने से कई गांव जलमग्न हो गए है। दो मित्र उनकी सहायता के लिए जाना चाहते है, उनके बीच हुआ संवाद निम्नलिखित है ।

आकाश तथा माधव दो मित्र है, वे बाढ़ पीड़ित गावं में जाकर लोगों की मदद करना चाहते हैं।

आकाश - सुन, माधव हम कल सवेरे ही गांव के लिए निकल पड़ते है । हमें साथ ले जाने के लिए आवश्यक वस्तुओं की सूची बनानी पड़ेगी।

माधव - हां भई आकाश, आज में अपना महत्वपूर्ण कार्य निपटा लेता हूं , कल सवेरे ही हम गांव वालों को देने के लिए कपड़े, खाने पीने की वस्तुएं तथा अन्य आवश्यक सामान ले चलेंगे, मैंने सभी वस्तुओं की सूची भी बना ली है।

आकाश - बहुत अच्छे! और किसी चीज की आवश्यकता तो नहीं ना, याद कर लो, कुछ रह गया तो मै ले आऊंगा।

• माधव - ठीक है, मै फोन करके बता दूंगा यदि कुछ रह गया होगा तो।

• आकाश - ठीक है, चलता हूं, कल नियत समय पर यहीं मिलेंगे।

• माधव - ठीक है।

Answered by Annie4127
40

Answer:

Hope it helps you and don't forget to MARK ME AS BRAINIEST.

Attachments:
Similar questions
Math, 2 months ago