2. बच्चों के जीवन में पाठशाला की
क्या भूमिका होनी चाहिए?
Answers
Hope this answer helps you
बच्चों के जीवन में पाठशाला की क्या भूमिका होनी चाहिए?
बच्चों के जीवन में पाठशाला की बेहद अहम भूमिका होती है। पाठशाला ही वह जगह होती है, जहाँ बच्चे अपने जीवन के आरंभिक संस्कार सीखते हैं। पाठशाला में बच्चों के अंदर जो संस्कार पढ़ते हैं वह उनके जीवन की आधारशिला रखते हैं। पाठशाला उनके लिए संस्कार एवं सभ्यता तथा जीवन जीने का गणित सीखने का प्रथम चरण होती है। पाठशाला में शिक्षा प्राप्त करके ही बच्चे इस देश के भविष्य के कर्णधार बनते हैं। इसीलिए बच्चों के जीवन में पाठशाला की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। पाठशाला ही उनके लिए जीवन में आगे बढ़ाती है और उन्हें सामर्थ्यवान बनाती है।
#SPJ2
Learn More :
शिक्षा को अनिवार्य करने वाला प्रथम देश कौन सा है ?
https://brainly.in/question/10425477
शिक्षा को अनिवार्य करने वाला प्रथम देश कौन सा है ?
https://brainly.in/question/10425477#