Social Sciences, asked by ry1744141, 5 months ago

2. भाखड़ा-नांगल परियोजना यह​

Answers

Answered by Jeniferjk
1

Answer:

भाखड़ा-नांगल परियोजना वर्ष 1948 में शुरू की गई थी और यह 1968 में पूरी हुई थी। इस परियोजना का नाम दो बाँधों भाखड़ा और सतलज नदी से आया है, जो सिंधु नदी, सतलज नदी की एक सहायक नदी पर निर्मित है। ... सतलज नदी पर भाखड़ा बांध बनाया गया था। यह हिमाचल प्रदेश राज्य में शिवालिक पहाड़ियों के तल पर स्थित है।

Answered by preethi7780
2

Explanation:

भाखड़ा-नांगल बांध भारत की स्वतंत्रता के बाद शुरू की गई नदी घाटी विकास योजनाओं में से एक है। इस परियोजना पर तत्कालीन पंजाब के राजस्व मंत्री सर छोटू राम ने नवंबर 1944 में बिलासपुर के राजा के साथ हस्ताक्षर किए और 8 जनवरी, 1945 को अंतिम रूप दिया गया।

Similar questions