Hindi, asked by madhuriganvir2000, 9 months ago

2 भारती जी के लेखों का भारतीय जन मानस पर क्या प्रभाव पड़ा?​

Answers

Answered by urmilsutariya2006
0

Answer:

vo Jan manas active huye apane desh ki prati

Answered by shreya457sl
0

Answer:

भारती जी के लेखों का भारतीय जन मानस पर निम्न प्रभाव पड़ा

Explanation:

  • भारती जी की कविताये देशभक्ति की भावनाओ से लैस थी। उन्होंने अपने काम में आज़ादी की बात रखी, जो की हर देखवासी तक पहुंची।  
  • भगिनी निवेदिता, अरविन्द और वंदे मातरम् जैसे गीतों ने आज़ादी की भावनाओ को हवा दी। न ही देशभक्ति बल्कि नारी शशक्तिकरण भी उनकी कविताओं का एहम पहलु था।
  • स्वतंत्रता के लिए लड़ते लड़ते वे २० नवम्बर १९१८ को जेल भेज दिए गए थे
  • भारती जी का पूरा नाम सुब्रह्मण्य भारती था, उनका जन्म  ११ दिसम्बर १८८२ को एक तमिल परिवार में हुआ था।
  • एक देखभक्त कवी होने के साथ साथ वो एक पत्रकार, एवम एक समाज सुधारक भी थे। इनकी कविताओं ने देशवाशियों के अंदर न केवल देशभक्ति तथा, ब्रिटिश राज के खिलाफ ललकार की आग भी लगा दी थी

#SPJ2

Similar questions