Hindi, asked by sp934735, 5 months ago

2 भारत की खोज पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
क) तिलक का पूरा नाम क्या था ?
ख) राजाराम मोहन राय के व्यक्तित्व में किसका मेल था ?
ग) गाँधी जी की क्या आकांक्षा थी?
घ) अंग्रेज सरकार की दमन नीतियों के क्या परिणाम निकल रहे थे​

Answers

Answered by rinkughosh9932
8

Answer:

1) बाल गंगाधर तिलक

2) राजा राममोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का अग्रदूत और आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है। इनके पिता का नाम रमाकांत तथा माता का नाम तारिणी देवी था।

3) गाँधीजी ने कुछ स्वप्न देखे थे। इन स्वप्नों में से हर एक स्वप्न को, चाहे वह ग्राम स्वराज्य की स्थापना का हो अथवा भाषा, जाति और धर्म की संकीर्ण भावना से परे आदर्श समाज के निर्माण का हो, गाँधीजी की विचारधारा को पूरी तरह समझकर व उनके आदर्शों पर चलकर साकार करने की दिशा में प्रयास करने चाहिए।

4) 1857 की क्रांति की शुरुआत 25 मई को मंगल पांडे की बगावत से हो चुकी थी. इसके बाद 10 मई को क्रांतिकारियों ने शाम को धावा बोलकर 50 से ज्‍यादा अंग्रेज अफसरों और सैनिकों की हत्‍या कर दी. ब्रिटिश हुकूमत काफी मशक्‍कत के बाद क्रांति का दमन करने में सफल तो हो गई, लेकिन उसे ईस्‍ट इंडिया कंपनी का क्राउन के साथ विलय समेत भारत में कई बदलाव करने पड़े.

Explanation:

Hope it will help you

Please follow me and mark my answer as brainliest answer...

Similar questions