Geography, asked by Neerajbarar, 2 months ago

(2) भारत के धरातलीय जल में नाइट्रेट की मात्रा के बढ़ने का क्या कारण है​

Answers

Answered by shishir303
6

¿ भारत के धरातलीय जल में नाइट्रेट की मात्रा के बढ़ने का क्या कारण हैं ?

✎... भारत की धरातलीय जल में नाइट्रेट के बढ़ने के अनेक कारण रहे हैं..

  • भारतीय किसानों द्वारा नाइट्रोजनीय उर्वरकों का अत्याधिक उपयोग किया जाता है। नाइट्रोजनीय ये उर्वरकों के उपयोग पर किसान को आर्थिक सहायता मिलती है, जिस कारण वह नाइट्रोजनीय उर्वरकों का अधिक उपयोग करते हैं। उर्वरकों का उपयोग करके जब सिंचाई की जाती है तो इनका पौधों द्वारा अवशोषण कम होता है और अधिकांश जल भूमि में चला जाता है, जो कि नाइट्रेट युक्त होता है। इस कारण जल की गुणवत्ता प्रभावित होती है और उसमें नाइट्रेट की मात्रा बढ़ जाती है।
  • इसके अतिरिक्त भारत के कुछ पारंपरिक कृषि उपाय भी भारत के धरातल में नाइट्रेट की अत्याधिक वृद्धि का कारण रहे हैं, इसमें पशु-पक्षी द्वारा मूत्र विसर्जन आदि शामिल हैं।
  • हरित क्रांति के बाद तकनीकी उन्नति से सिंचाई से नये साधन विकसित हुए और अत्याधिक जल दोहन होने लगा जिससे भूमि की गुणवत्ता गिरती गयी, जो धरातर में नाइट्रेट की वृद्धि का कराण रही।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kumarsheshamanishing
0

Answer:

Bharat Ke dharatal jal Mein nitrate ki matra ke badhane ka kya Karan Hai ek shabd Mein likhiye

Similar questions