2. भारत देश के सैनिकों को दीपावली की शुभकामनाएं संदेश देते हुए पत्र लिखे।
Answers
Answer:
सेना की सुरक्षा में देश का विकास और प्रगति... आपकी वजह से हम ले रहे हैं चैन की सांसे.. हमें सेना पर गर्व है.. ऐसे हजारों संदेश आज ट्विनसिटी के लोगों ने देश के उन जवानों के नाम लिखे जो अपने घर-परिवार से दूर रहकर देश की सीमा की सुरक्षा में डटे हुए हैं।
Answer:
हर साल लोग कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। दिवाली का त्योहार आज पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी का पूजन करके जीवन में सुख-समृद्धि आने की कामना करते हैं। लोग बहुत पहले से ही दिवाली की तैयारियां शुरू कर देते हैं और घरों को दीयो लाइटों से रोशन कर दिया जाता है। हर तरफ दिवाली की धूम और जगमग करती लाइटे दिखाई देती हैं। दिवाली खुशियों उमंग और उल्लास का त्योहार है। लोग एक दूसरे को मिठाईयां और उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। आजकर सोशल मीडिया का जमाना है इसलिए जो लोग दूर हैं वे व्हाट्सेप और फेसबुक आदि के जरिए शुभकामना संदेश भेजकर दिवाली की बधाईयां देते हैं। हम भी आपके लिए कुछ ऐसे शुभकाना संदेश लाएं हैं जिन्हें भेजकर आप अपने प्रियजनों की दिवाली को और भी खास बना सकते हैं।
please drop some ❤️❤️❤️❤️
Explanation:
please f-o-l-l-o-w m-e bro please