Geography, asked by BikkeyMunda, 5 months ago

2. भौतिक अपक्षय क्या है? वर्णन करो।​

Answers

Answered by PARTHFFPLAYER
1

Answer:

भौतिक अपक्षय अथवा यांत्रिक अपक्षय, वह अपक्षय है जिसमें चट्टानों के टूटने की प्रक्रिया में कोई रासायनिक बदलाव नहीं होता बल्कि ताप दाब इत्यादि कारकों द्वारा चट्टानों में टूट-फूट होती है।

Explanation:

hope its helpful to you

please mark my answer brainliest please

\huge\underline{\overline{\mid{\bold{\blue{ItzParth-}}\mid}}}

Answered by jackiemehra20
1

भौतिक अपक्षय अथवा यांत्रिक अपक्षय, वह अपक्षय है जिसमें चट्टानों के टूटने की प्रक्रिया में कोई रासायनिक बदलाव नहीं होता बल्कि ताप दाब इत्यादि कारकों द्वारा चट्टानों में टूट-फूट होती है।

भौतिक अपक्षय अथवा यांत्रिक अपक्षय, वह अपक्षय है जिसमें चट्टानों के टूटने की प्रक्रिया में कोई रासायनिक बदलाव नहीं होता बल्कि ताप दाब इत्यादि कारकों द्वारा चट्टानों में टूट-फूट होती है।इसके भी कई प्रकार हैं :

  1. जल की उपस्थिति में यांत्रिक अपक्षय - इसमें जमने-पिघलने से अपक्षय (फ्रीज़ एंड थाॅ वेदरिंग), हाइड्रेशन शैटरिंग, हिम रवों की संवृद्धि (आइस क्रिस्टल ग्रोथ) और हाइड्राॅलिक दाब जैसी चार प्रमुख प्रकियायें हैं।
  2. नमक द्वारा अपक्षय (साल्ट वेदरिंग)
  3. सूर्याताप अपक्षय
  4. दाब मुक्ति द्वारा अपक्षय
  5. तनाव अपघर्षण चटकन (स्ट्रेस कोरोजन क्रैकिंग)

HOPE IT WILL HELP YOU☜

Similar questions