Math, asked by vk575761, 1 month ago

2.
'बहादुर' कहानी के लेखक कौन हैं?बहादुरी कहानी के लेखक कौन थे ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

‘बहादुर’ कहानी के लेखक ‘अमरकांत’ हैं।

‘बहादुर’ कहानी ‘अमरकांत’ द्वारा लिखी गयी एक कहानी है। जिसमें लेखक के परिवार में काम करने वाले एक नेपाली नौकर बहादुर के बारे में वर्णन किया गया है। बहादुर लेखक को कहीं रास्ते में मिला था वह उसे अपने घर काम पर ले आए। वह लड़का पूरी ईमानदारी से काम करता था। लेकिन एक दिन लेखक के घर मेहमान आने पर मेहमानों ने अपने पैसे चोरी करने का इल्जाम सीधे तौर बहादुर पर लगा दिया। इसी कारण लेखक ने बहादुर को बहुत डांटा। बाद में पता चला उनके पैसे वास्तव में चोरी नहीं हुए थे। लेकिन इस घटना से बहादुर के मन को ठेस पहुंची और वह घर छोड़कर चला गया।

Similar questions