Hindi, asked by savinayyadav061, 4 months ago

2. भय किस रस का स्थायी भाव है ? उदाहरण लिखिए।
में जीतर लिखिए
O​

Answers

Answered by bhatiamona
0

भय किस रस का स्थायी भाव है ? उदाहरण लिखिए।

भय भयानक रस का स्थायी भाव है।

जब भी किसी काव्य को पढ़कर मन में भय उत्पन्न हो या काव्य में किसी के कार्य से किसी के भयभीत और डर पैदा होने का वर्णन हो तो भयानक रस होता है। भयानक रस में काँपना, पसीना आना, मुँह सूखना , चेहरे का रंग उड़ना आदि भयानक रस के रूप में है |

उदाहरण--- जैसे भुत वाली कहानी सुनने से मन में भय उत्पन्न होता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1420931

कृपया मुझे भयानक रस का एक अच्छा उदाहरण बताइये।

Similar questions