2. बताइए
क. तारे दिन में दिखाई क्यों नहीं देते?
ख. चंद्रमा को प्रकाश कहाँ से मिलता है?
ग, ध्रुव ने भगवान शंकर से क्या माँगा?
घ. दोलायमान पृथ्वी की कल्पना कब की गई?
Answers
Answer:
Explanation:
(
क. दिन में तारे ना दिखाई देने का मुख्य कारण है हमारा वायुमंडल और सूर्य का प्रकाश, दिन के समय जब सूर्य का प्रकाश (Sunlight) इस वायुमंडल से टकराता है तो वायुमंडल में उपस्थित धूल के कण (dust particles) प्रकाश काे इधर उधर बिखेर देते हैं और आकाश नीला दिखाई देने लगता है जिसकी वजह से हमें दिन के समय तारे दिखाई नही देते हैं जवकि रात के समय सूर्य का प्रकाश पृृथ्वी के वायुमंडल को प्रकाशित नहीं करता है और ताराेंं का प्रकाश पृथ्वी तक पहुॅच पाता हैै जिसकी वजह से वह दिखाई देते हैं
ख.पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है चंद्रमा। यह पृथ्वी की परिक्रमा उसी तरह पूरा करता है जैसे पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है। सूर्य की किरणें चंद्रमा की सतह पर पड़कर परावर्तित होती हैं और इस कारण चंद्रमा चमकता हुआ प्रतीत होता है।
घ.आखिरकार 16 जनवरी 2003 को कल्पना सहित 7 यात्रियों ने कोलंबिया STS-107 से उड़ान भरी। अंतरिक्ष में 16 दिन बिताने के बाद वह अपने 6 अन्य साथियों के साथ 3 फरवरी 2003 को धरती पर वापस लौट रही थीं
92
)