Hindi, asked by dost44, 9 months ago

2. 'बदलू' कहानी की दृष्टि से पात्र है और भाषा की बात (व्याकरण) की
दृष्टि से संज्ञा है। किसी भी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, विचार अथवा भाव को
संज्ञा कहते हैं। संज्ञा को तीन भेदों में बाँटा गया है (क) व्यक्तिवाचक
संज्ञा, जैसे-लला, रज्जो, आम, काँच, गाय इत्यादि (ख) जातिवाचक संज्ञा
जैसे-चरित्र, स्वभाव, वजन, आकार आदि द्वारा जानी जाने वाली संज्ञा। (ग)
भाववाचक संज्ञा, जैसे-सुंदरता, नाजुक, प्रसन्नता इत्यादि जिसमें कोई व्यक्ति
नहीं है और न आकार या वजन। परंतु उसका अनुभव होता है। पाठ से तीनों
प्रकार की संज्ञाएँ चुनकर लिखिए।



यह प्रश्न पाठ लाख की चूड़ियों से लिया गया है जिसके लेखक कामतानाथ है ​

Answers

Answered by arashsharmas
0

'बदलू' 'कहानी की दृष्टि से पात्र है और भाषा की बात (व्याकरण) की दृष्टि से संज्ञा है। ... संज्ञा को तीन भेदों में बाँटा गया है (क) व्यक्तिवाचक संज्ञा, जैसे-शहर, गाँव, पतली-मोटी, गोल, चिकना इत्यादि (ख) जातिवाचक संज्ञा, जैसे-चरित्र, स्वभाव, वजन, आकार आदि द्वारा जानी जाने वाली संज्ञा।

Similar questions