Hindi, asked by neeruchopra2017, 2 months ago

2. 'बड़े भाई साहब' कहानी में छोटे-बड़े भाइयों में पढ़ाई को लेकर एक प्रतिस्पर्धा चलती रहती है। आपने भी इसी तरह की कशमकश का अनुभव अपने निजी जीवन में किया होगा, उसे अपने शब्दों में लिख​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
5

2. 'बड़े भाई साहब' कहानी में छोटे-बड़े भाइयों में पढ़ाई को लेकर एक प्रतिस्पर्धा चलती रहती है। आपने भी इसी तरह की कशमकश का अनुभव अपने निजी जीवन में किया होगा, उसे अपने शब्दों में लिखिए :

उत्तर : 'बड़े भाई साहब' कहानी में छोटे-बड़े भाइयों में पढ़ाई को लेकर एक प्रतिस्पर्धा चलती रहती है।

मेरे जीवन निजी जीवन में मेरे बड़े भाई ने हमेशा मेरा साथ दिया है , उन्होंने हमेशा मुझे पढ़ाई के लिए समझाया है | वह हमेशा , मुझे पढ़ाई के लिए पढ़ने के लिए कहते थे | वह अपने जीवन के अनुभव से मुझे पढ़ाई के महत्व को समझाते थे | जब मैं अपना समय खेलने में बर्वाद करता था तब वह हमेशा मुझे समझाते थे |

आज जीवन में मैं अपना लक्ष्य पूरा करने का सारा श्रय अपने बड़े भाई को देता हूँ | उन्होंने मुझे हमेशा सही रास्ते में चलने की सिख दी है |

Similar questions