2. बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए दो सहकर्मियों के बीच संवाद।
Answers
बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए दो सहकर्मियों के बीच संवाद।
Explanation:
पहली सहकर्मी: क्या हुआ आज बड़ी चिंतित नजर आ रही हो?
दूसरी सहकर्मी: चिंतित होने की तो बात है हीl
पहली सहकर्मी: क्यों ऐसा क्या हुआ ?
दूसरी सहकर्मी: आज मैं सब्जियाँ लेने बाजार गईl सब्जियाँ इतनी महंगी है कि₹200 में तो सिर्फ 2 दिन की ही सब्जियां आई हैl
पहले सहकर्मी: हाँ, यह बात तो तुमने बहुत सही बोली हैl महंगाई तो मानो जैसे आसमान छू रही होl सब कुछ इतना महंगा हो गया है कि इंसान आखिर खाए तो खाए क्याl
दूसरे सहकर्मी: हाँ, सही कह रही हो तुम महंगाई इतनी हो गई हैl कि इतना तो हम कमा भी नहीं पाते जितना हमें खर्च करना पड़ता हैl
पहले सहकर्मी: अगर ऐसे ही महंगाई चलती रही तो भूखे मरने की नोबत आ जाएगी l
दूसरी सहकर्मी: हाँ, सही कह रही हो तुम अब अगर खर्चा ना करें तो भी मुसीबत और खर्चा करें तो भी मुसीबत करे तो करे क्याl
पहली सहकर्मी: अब क्या कर सकते हैं जैसे चल रहा हैl चलने दो कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगाl
दूसरी सहकर्मी:भगवान जाने कब ठीक होगा l
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210