2
चन्द्रमा को किसने कलंक कर अपने सिर पर धारण किया ?
प्रश्न 9- मैया मै नाहीं दधि खायो। कोन जिससे क्या कह रहा है स्पष्ट कीजिए।
Y y
मैया कबहि व दैयी चोरी। कोन किससे पूछ रहा है और किस भाव के होकर
प्रश्न 10- हमको लिखयो है कहा गोपियाँ यह प्रश्न किससे पूछ रही है।
अथवा
2
अथवा
उधव की अकह कहानी को सुनकर गोपियों की दसा का वर्णन कीजिए।
प्रश्न 11- मय पाठ के लेखक का नाम लिखते हुए यह गद्य की कौन सी विद्या है लिखिए 2
अथवा
नाटक के प्रमुख तत्व लिखिए?
प्रश्न 12- रिपोर्ताज की विशेषताएँ लिखिए।
2
अथवा
2
कहानी और उपन्यास में काई दो अन्तर बताइये।
प्रश्न 13- गजाधर बाबू के लिए मधुर संगीत क्या था?
अथवा
रेवती अपने घर को जेलखाना क्यों कहती है?
Answers
O चन्द्रमा को किसने कलंक कर अपने सिर पर धारण किया ?
► भगवान शिव ने। चंद्रमा को कंलक मुक्त करने के लिये भगवान ‘शिव’ ने अपने सिर पर धारण किया। तभी से भगवान शिव ‘सोमनाथ’ कहलाये।
O मैया मै नाहीं दधि खायो। कौन जिससे क्या कह रहा है, स्पष्ट कीजिए।
► बालक कृष्ण मैया यशोदा से कह रहे हैं, कि हे मैया! मैने दही नही खाया है, मेरे मुँह पर जो दही लगा है, वो तो मेरे सखाओं ने मेरे मुँह पर लपेट दिया है।
O मैया कबहि बढ़ेगी चोटी।। कौन किससे पूछ रहा है और किस भाव के होकर पूछ रहा है।
► बालक कृष्ण अपनी मैया यशोदा से पूछ रहे हैं कि हे मैया! मेरी चोटी कब बढ़ेगी? कब मेरी चोटी बलदाऊ के समान लंबी और मोटी होगी।
O हमको लिखयो है कहा गोपियाँ यह प्रश्न किससे पूछ रही है।
► गोपियां श्रीकृष्ण के संदेशवाहक उद्धव जी से बार-बार पूछ रही हैं कि श्रीकृष्ण ने हमारे बारे में क्या-क्या लिखा है।
O उधव की अकह कहानी को सुनकर गोपियों की दसा का वर्णन कीजिए।
► उद्धव की अकह कहानी को सुनकर गोपियों की दशा बेहाल हो जाती है। कोई गोपी विरह की आशंका से कांप गई तो कोई अपने स्थान पर स्थिर हो गई। किसी गोपी को उद्धव पर बेहद गुस्सा आने लगा तो कोई बड़बड़ाने लगी। कोई बिलख-बिलख कर रोने लगी तो कोई बेचैन हो उठी। कोई गोपी थकी-थकी सी दिखाई देने लगी। किसी का शरीर पसीने से तरबतर हो गया तो किसी की आँखों में आंसू छलक उठे। कोई गोपी जमीन पर चक्कर खाकर गिर पड़ी और मूर्छित हो गई तो कोई गोपी श्याम श्याम की रट लगा कर रोने लगी, तो कोई गोपी सहम कर चुपचाप शांत होकर बैठ गई।
O गजाधर बाबू के लिए मधुर संगीत क्या था?
► गजाधर बाबू के लिए रेल की पटरी पर चलने वाली रेल के लोहे के पहियों की खट-खट का स्वर किसी उच्च कोटि के मधुर संगीत की तरह लगता था।
O रेवती अपने घर को जेलखाना क्यों कहती है?
► रेवती अपने घर को जेलखाना इसलिए कहती है क्योंकि रेवती का घर मेरा छोटा था जहां का वातावरण घुटन भरा था और जीवन आवश्यक सुविधाओं का अभाव था। इसलिए रेवती को वह घर किसी जेल खाने की कोठरी की तरह लगता था
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼