Hindi, asked by srivastavsudha74, 5 months ago

2. छोटे बच्चों की बातचीत में युगीन परिस्थितियाँ किस प्रकार झलकती
उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए ।
3. दादी ने हामिद को अकेले मेले में क्यों भेजा?
4. पुलिसकर्मियों के बारे में हामिद और मित्रों की क्या धारणा है?
5. हामिद के मित्रों ने मेले से क्या-क्या खरीदा?
6. हामिद के हाथ में चिमटा देखकर दादी क्यों क्रोधित हो गई?
7. बच्चों ने चौधरी के पास जिन्नात होने की बात क्यों कही?
8. दादी का क्रोध स्नेह में क्यों बदल गया?
'हामिद इसका रहस्य क्या समझता' –यहाँ मुंशी प्रेमचन्द किस रहस्य की 3
संकेत कर रहे हैं?
10. हामिद की किन्हीं तीन चारित्रिक विशेषताओं का वर्णन कीजिए जिन्होंने
कहानी का नायक बना दिया?
11. 'बुढ़िया अमीना बालिका अमीना बन गई'- कैसे?
9.​

Answers

Answered by shishir303
2

2. छोटे बच्चों की बातचीत में युगीन परिस्थितियाँ किस प्रकार झलकती  है, उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए।

➲ छोटे बच्चों की बातचीत में युगीन परिस्थितियों की झलक मिलती है, क्योंकि उनकी बातचीत अपने समकालीन परिस्थिति के अनुसार थी। ईदगाह की नमाज के बाद अमित हामिद के दोस्त मेले में चरखी पर झूलते हैं। मौज मस्ती करते हैं, हामिद दूर खड़ा देखता रहता है। खिलौनों की दुकान से महमूद सिपाही खरीदता है, नूरे वकील खरीदता है, मोहसिन भिश्ती तथा सम्मी धोबन खरीदता है। हामिद का मन भी खिलौने खरीदने को करता है, लेकिन वह किसी तरह अपने को रोके हैं। सभी दोस्त हामिद को चिढ़ाकर मिठाई खाते हैं। लेकिन हामिद कुछ नहीं बोलता इस तरह बच्चों की बातचीत में युगीन परिस्थितियों की झलक मिलती है।

3. दादी ने हामिद को अकेले मेले में क्यों भेजा?

➲ दादी ने हामिद को मेले में अकेले इसलिए भेजा क्योंकि दादी अमीना के पास इतने पैसे नहीं थे कि दो लोग मेले जाकर मेले का खर्चा उठा सकें। अमीना के पास जो थोड़े बहुत पैसे थे, उसने हामिद को मेले में जाने के लिए दे दिए।

5. हामिद के मित्रों ने मेले से क्या-क्या खरीदा?

➲  हामिद के मित्रों में से महमूद सिपाही खरीदता है, नूरे वकील खरीदता है, मोहसिन भिश्ती तथा सम्मी धोबन खरीदता है।

6. हामिद के हाथ में चिमटा देखकर दादी क्यों क्रोधित हो गई?

➲ क्योंकि दादी ने हामिद को कुछ खाने पीने के लिये और मेले में घूमने खरीदने के लिये पैसे दिये थे लेकिन हामिद लोहे का चिमटा उठा लाया जो उसके किसी काम का नही था।

7. बच्चों ने चौधरी के पास जिन्नात होने की बात क्यों कही?

➲ बच्चों ने चौधरी के पास जिन्नात होने की बात इसलिये कही क्योंकि उनके पास कुबेर धन भरा हुआ है, जब चाहे निकाल कर दे देते हैं, और वापस रख लेते हैं।

8. दादी का क्रोध स्नेह में क्यों बदल गया?

➲ जब दादी को ये मालुम पड़ा कि हामिद चिमटा उसके लिये लाया है ताकि उसकी उंगलियां रोटी बनाते समय न जलें, तो दादी का क्रोध स्नेह में बदल गया।

9. 'हामिद इसका रहस्य क्या समझता' –यहाँ मुंशी प्रेमचन्द किस रहस्य की ओर संकेत कर रहे हैं?

➲ यहाँ प्रेमचंद उस रहस्य की ओर संकेत कर रहे हैं जो अमीना की आँखों में अपने पोते के त्याग के कारण आँसू बनकर निकला था। अमीना तो परिपक्व बुद्धि की महिला होने के कारण पोते के त्याग के महत्व को समझ रही थी, लेकिन हामिद बाल-बुद्धि और बाल-सुलभ  भोलेपन के कारण अपने इस कार्य को एक आम कार्य समझ रहा था, वो ये रहस्य नही समझ पाया कि उसने कितना बड़ा त्याग किया।

10. हामिद की किन्हीं तीन चारित्रिक विशेषताओं का वर्णन कीजिए जिन्होंने  उसे कहानी का नायक बना दिया?

➲ हामिद की तीन चारित्रिक विशेषतायें..

  • वह अपनी उम्र से अधिक परिपक्व बालक था।
  • वह एक संवेदशील बालक था, उसे अपनी दादी की चूल्हे सी जलती उंगलियों कि चिंता था।
  • वह बेहद संयमी और सहनशील बालक था, मेले में उसने अपने पर नियंत्रण बनाये रखा और फालतू पैसे खर्च नही किये और ना ही अपने दोस्तों के चिढ़ाने से चिढ़ा।

11. 'बुढ़िया अमीना बालिका अमीना बन गई'- कैसे?

➲ ‘बच्चे हामिद ने बूढे हामिद का पार्ट खेला था। बुढ़िया अमीना बालिका अमीना बन गई।’ इस कथन में 'बूढ़े हामिद' और 'बालिका अमीना' से लेखक का आशय ये है कि जो काम बड़े-बूढ़ों को करना चाहिए था, वह काम बालक हामिद ने किया और बच्चों वाला काम बूढ़ी अमीना कर रही थी।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions