Hindi, asked by dshkkooner1122, 8 months ago

2 छात्रों के बीच पढ़ाई के विषय पर चर्चा करते हुए संवाद लेखन लिखो​

Answers

Answered by singhta
6

Explanation:

पहला बालकराम है

.

और दूसरे बालक का नाम मैंने श्याम रखा है तो समझ सकते हैं तो समझ लीजिएगा वरना हम आपको उत्तर एक बार और भेज दीजिए

.

.

तो आपका उत्तर प्रस्तुत है

राम कैसे हो

श्याम श्याम मैं ठीक हूं अपना बताओ

राम मैं भी ठीक हूं

सयाम मैंने सुना है कि स्कूल में पढ़ाई पर नए अध्यापक आ रहे हैं

राम सही सुना है और तो और वह अध्यापक उचित दर्जे के हैं काफी अच्छा पढ़ाते हैं

श्याम तुम्हें कैसे पता

राम मुझे पता है क्योंकि मेरे पिताजी ने मुझे सब बताया है क्योंकि उन्हीं के कहने पर वह लोग आ रहे हैं

शाम तक तो तुम्हारे पिताजी अच्छे ला मालूम पड़ते हैं

श्याम क्यों नहीं काफी अच्छे हैं मुझे बहुत मानते हैं और दूसरे बच्चों को और मानते हैं चलो मैं चलता हूं

राम मुझे भी घर जाना है कुछ कार्य था

श्याम प्रणाम

राम प्रणाम

.

.

.

और यहां उनका वार्तालाप खत्म होता है और आप मुझे ब्रेड लिस्ट दें

Similar questions