Hindi, asked by sushritasingh36, 11 months ago

2.
छोटे-से घास के तिनके की निंदा क्यों नहीं करनी चाहिए?

Answers

Answered by Anonymous
50

Answer:

प्रश्न :- छोटे से घास के तिनके की निंदा क्यों नहीं करनी चाहिए ?

आपका उत्तर :-

हमें छोटे से घास के तिनके की निंदा इसलिए नहीं करनी चाहिए क्योंकि किसी भी छोटे वस्तु या प्राणी को हमें कम नहीं समझना चाहिए । उसने भी उतनी ही ताकत होती है , जितनी एक हाथी में यह मानना उचित होगा कि एक छोटा सा तिनका भी अगर हमारे आंख में चला जाए , तो हमें कितनी परेशानी उठानी पड़ेगी ।

इसीलिए हमें छोटों की निंदा नहीं करनी चाहिए , क्योंकि उनकी अंदर क्या गुन है , वह हमें नहीं पता और उनके अंदर क्या प्रतिभा है । यह भी नहीं पता ।

इसलिए हमें किसी भी छोटे या फिर बड़े की निंदा नहीं करनी चाहिए।

आशा करता हूं कि यह आपकी मदद करेगा

Similar questions