Hindi, asked by debendraadhikari482, 7 months ago

2. डॉ कलाम नए अपने बचपन की कौन-सी यादगार घटना सुनाई।​

Answers

Answered by Shatakshi2006
12

डॉ कलाम ने एक बार बच्चों को अपने बचपन की एक घटना बताई थी। उन्होंने बच्चों से कहा कि - जब मैं छोटा बच्चा था तब रोज मेरी मां हम सब के लिए खाना बनाया करती थी। एक रात की बात है, मां ने सब्जी-रोटी बनाई और पिताजी को परोस दी। मैंने देखा रोटी बिलकुल जली हुई थी। मैं ये सोच रहा था कि किसी ने ये बात नोटिस की या नहीं। मेरे पिता ने वो रोटी बिना कुछ कहे प्रेम से खा ली और मुझसे पूछा - बेटा आज स्कूल का दिन कैसा रहा?

मुझे याद है कि मेरी मां ने उस दिन जली रोटी बनाने के लिए पिताजी से माफी मांगी थी। जिस पर पिताजी ने हंसते हुए कहा था। चिंता मत करो - मुझे जाली रोटियां भी पसंद हैं।

बाद में जब मैंने पिताजी से पूछा - क्या आपको जाली रोटियां सच में पसंद हैं। तब पिताजी ने ना में सर हिलाते हुए कहा – एक जली हुई रोटी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकती, लेकिन जले हुए शब्द बहुत कुछ बिगाड़ सकते हैं।

Answered by helypanchal07
4

☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️

Attachments:
Similar questions