(2) एक बादशाह - वजीर की निवृत्ति के बाद उस पद के लिए उम्मीदवार बलवाना- काठन पराक्षा-तानउम्मीदवारों का बादशाह तक पहँचना - बादशाह का तीनों को एक ही सवाल-"मरा आर तुम्हारादाढ़ी में एक साथ आग लग जाए तो क्या करोगे?" पहला - मैं पहले अपनी दाढ़ा का आगबुझाऊँगा। दूसरा - मैं पहले आपकी दाढ़ी की आग बुझाऊँगा। तीसरा - मैं एक हाथ से आपकी औरदूसरे हाथ से अपनी दाढ़ी की आग बुझाऊँगा। - बादशाह - पहला स्वार
Answers
पूरी एवं सही कहानी इस प्रकार है...
एक बादशाह था। उसका वजीर वृद्ध हो गया तो वजीर की सेवानिवृत्ति के बाद उसने वजीर के पद के लिए उम्मीदवारों को बुलवाया।
उम्मीदवारों की योग्यता की परीक्षा लेने के लिए उसने कई तरह की कठिन परीक्षाएं आयोजित की, जितने उम्मीद थे, उनमें से तीन उम्मीदवार सारी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर आखिरी परीक्षा के लिये बादशाह के सामने आये।
बादशाह ने आखिरी परीक्षा लेने के लिए तीनों उम्मीदवारों से एक सवाल पूछा। बादशाह ने तीनों उम्मीदवारों को कहा, ‘मेरा एक सवाल है, अगर मेरी और तुम्हारी दाढ़ी में एक साथ आग लग जाए, तो तुम क्या करोगे?’
पहला उम्मीदवार बोला, ‘मैं पहले अपनी दाढ़ी कि आग बुझाऊंगा।’
दूसरा उम्मीदवार बोला, ‘मैं पहले आपकी दाढ़ी की आग बुझाऊंगा।’
तीसरा उम्मीदवार बोला, ‘मैं एक हाथ से आपकी दाढ़ी की और दूसरे हाथ से अपनी दाढ़ी की आग बुझाऊंगा।’
बादशाह तीनों उम्मीदवार के जवाब को सुनकर तीसरे उम्मीदवार से बोला, ‘तुम वजीर के पद के योग्य हो, तुम्हारा जवाब बिल्कुल सही है। मुसीबत के वक्त हमेशा ऐसा काम करना चाहिए, जिससे स्वयं और दूसरों दोनों की रक्षा हो सके, पहले उम्मीदवार ने केवल अपने विषय में सोचा और दूसरा उम्मीदवार ने केवल मेरे विषय में जबकि तुमने सूझबूझ से काम लेते हुए दोनों के विषय में सोचा। तुम वजीर के पद के लिए सही उम्मीदवार हो’ |