Hindi, asked by dsen68658, 16 days ago

2. एक जीव से दूसरे जीव में ऊर्जा का स्थानांतरण किसके
द्वारा होता है ।​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ एक जीव से दूसरे जीव में ऊर्जा का स्थानांतरण किसके  द्वारा होता है ?

✎...  एक जीव से दूसरे जीव में ऊर्जा का स्थानांतरण भोजन श्रंखला के माध्यम से होता है।

प्रकृति में जीवों के बीच एक भोजन श्रंखला बनी हुई है, जिसके माध्यम से एक जीव से दूसरे जीव में ऊर्जा का स्थानांतरण होता रहता है। ये स्थानांतरण एक दिशीय होता है।

भोजन श्रंखला में तीन घटक होते हैं, उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटक।

  • भोजन या खाद्य श्रंखला में सभी पादप यानि पौधे श्रंखला के प्रथम घटक होते है, जो उत्पादक कहलाते हैं। पौधे अपना भोजन स्वयं बनाते हैं। ये ऊर्जा अजैविक घटक जैसे वायु, जल, मिट्टी, प्रकाश से प्राप्त करते हैं।
  • उपभोक्ता के रूप प्राथमिक उपभोक्त, द्वितीयक उपभोक्ता और तृतीयक उपभोक्ता होते हैं। प्राथमिक उपभोक्ता पौधों से अपना भोजन प्राप्त करते हैं, जैसे गाय, बकरी, हिरन आदि शाकाहारी जीव-जंतु।
  • द्वितीयक उपभोक्ता प्राथमिक उपभोक्ता को खाकर अपना भोजन प्राप्त करते हैं, जैसे भेड़िया, लोमड़ी, साँप आदि।
  • तृतीयक उपभोक्ता उच्च श्रेणी के उपभोक्ता होते है, जो शाकाहारी और माँसाहारी हर तरह के जीवजंतु को खाकर अपना भोजन प्राप्त करते हैं, जैसे शेर, साँप, गिद्ध आदि।
  • भोजन श्रंखला का आखिरी घटक अपघटक होते है, जो जीवों की मृत्यु के बाद उनके शरीर का अपघटन करते रहते है, जिससे ऊर्जा वापस अजैविक घटक यानि वायु, जल, प्रकाश, मिट्टी में मिल जाती है।

इस तरह ऊर्जा का स्थानांतरण भोजन श्रंखला के माध्यम से एक जीव से दूसरे जीव में होता रहता है। ये श्रंखला अनवरत और एक दिशीय चलती रहती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions