Hindi, asked by priyanshukatariya12, 10 months ago


2. एक परिवार में बड़े भाई या बहन का अपने छोटे भाई-बहनों के साथ कैसा व्यवहार होता है? for class 10 hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
10

एक परिवार में बड़े भाई या बहन का अपने छोटे भाई-बहनों के साथ कैसा व्यवहार होता है?

एक परिवार में बड़े भाई या बहन का अपने छोटे भाई-बहनों के साथ ज़िम्मेदार, स्नेही जैसा व्यवहार करते है | छोटे भाई-बहनों का ध्यान रखते है | हमेशा उनका साथ देते है | सही और गलत में फर्क सिखाते है | जीवन में हर मार्ग में उनका साथ देते है | बड़े भाई-बहन कभी भी छोटे भाई-बहनों का साथ कभी नहीं छोड़ते | वह जरूरत पड़ने पर उनकी गलती में उन्हें मारते भी है और सही करने में उनका आत्मविश्वास को बढ़ाते है | हम छोटों को अपने बड़े भाई-बहनों की बात माननी चाहिए और उनकी इज्जत करनी चाहिए |

Similar questions