Hindi, asked by singhdeepak87815, 4 months ago

2. Explain the principles of growth and development. What are the prevalent debates
concerning the issues of growth and development?
विकास और प्रगति के सिद्धांतों पर चर्चा करें। प्रगति और विकास के सिद्वांतो के मुददों को लेकर
प्रचलित चर्चाएं क्या हैं?​

Answers

Answered by jasmeenkaurdourka
1

Answer:

विकास एक शब्द है. राजनीति में इसका खूब इस्तेमाल होने लगा है. चुनावी राजनीति में तो हद से ज़्यादा. इतना ज्यादा कि इसके मायने भी तरह तरह के निकाले जाने लगे. कोई आर्थिक विकास को विकास मानता है. कोई समग्र जनता की खुशहाली को विकास मानता है. कोई मानव की सुख समृद्धि को महत्त्व देता है और कोई देश के समग्र आर्थिक विकास को. वह तबका जो आर्थिक विकास पर जोर देने वाला है वह मानता है कि देश का आर्थिक विकास होगा तो जनता में खुशहाली खुदबखुद आ जाएगी. दूसरा तबका वह है जो यह साबित करता है कि देश का आर्थिक विकास नागरिकों की खुशहाली की गारंटी नहीं है. विचारवान लोग यह भी मानते हैं कि समग्र जनता की खुशहाली की नाततोल का पैमाना विश्वसनीय नहीं है. इसलिए वे किसी देश में कुपोषण, बेरोज़गारी और आर्थिक विषमता का हवाला देकर यह साबित करते हैं कि वह आर्थिक विकास किस काम का जो औसत नागरिक के सुख की गारंटी न देता हो. बहरहाल विकास नाम की इस रहस्यमय वस्तु के गुणधर्मों को एक बार नज़र से गुज़ार लेने में हर्ज नहीं हैं.

Similar questions