(2) फागुन के महीने में प्रकृति रंगों से रंग जाती है। इस विषय पर अपने विचार
लिखिए।
(पहली इकाई - मन (परक पठन - पदय ))
Answers
Answer
फागुन का माहिना महत्वपूर्ण होता है। इस महीने में प्रकृति में चारों और नवीनता दिखाई देती है। खेत सरसों के पीले पीले फूलों से भर जाते हैं। इन्हें देख कर ऐसा लगता है जैसे जमीन पर पीले रंग की विशाल चादरें बिछाई दी गई हो। बीच-बीच में अलसी के नीले नीले फूल पीले रंग पर छाप जैसे लगते हैं । पलाश के वन लाल रंग के बड़े-बड़े फूलों से लद जाते हैं । दूर से इन वनो को देखकर ऐसा लगता है मानो पेड़ से आग की लपटें निकल रही हो । विभिन्न प्रकार के पेड़ों पर गुलाबी रंग की नई नई कोपलें आ जाती है। इन्हें देखकर लगता है जैसे ये पेड़ गुलाबी रंग के वस्त्रों से सज गए हैं। इनके अतिरिक्त फागुन के महीने में ही तो होली का त्यौहार आता है जब चारों और तरह-तरह के रंगों और अबीर गुलाल की बहार आ जाती है। लोग खुशी से एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर देते हैं। इस तरह फागुन के महीने में प्रकृति तरह-तरह के रंगों से रंग जाती है।
hope it will help you....