Hindi, asked by FURIOUSLONERANGERYT, 10 months ago

2. फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि कौन-कौन-सा प्रयास करता है ?
उ. फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि कलियों को फूलों में विकसित करना चाहता है। अर्थात
नवयुवकों के जीवन में आशा का संदेश देकर उनके जीवन को सार्थक बनाना चाहते हैं ।
A
मालय टाटाने के लिए क्या करना चाहता​

Answers

Answered by premchandgmalicom
11

Explanation:

फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कलियों के फूल में विकसित करना चाहता है अर्थात नव युवकों के जीवन में आशा का संदेश देकर उनके जीवन को सार्थक बनाना चाहता है

Answered by Anonymous
3

Answer:

फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि उन्हें कलियों की स्थिति से निकालकर खिले फूल बनाना चाहता है। कवि का मानना है कि उसके जीवन में वसंत आया हुआ है। इसलिए वह कलियों को हाथों के वासंती स्पर्श से खिला देगा। वह फूलों की आँखों से आलस्य हटाकर उन्हें चुस्त व जागरूक करना चाहता है।

Similar questions