Hindi, asked by rakeshnandal106, 9 months ago

2. फादर कामिल बुल्के के बचपन में उनकी मां ने उनके विषय में क्या भविष्यवाणी की थी यह
सत्य सिद्ध कैसे हुई​

Answers

Answered by dkym000555
11

Explanation:

फ़ादर कामिल बुल्के के बचपन में उनकी माँ ने उनके विषय में यह भविष्यवाणी की थी कि यह लड़का तो हाथ से गया। उनकी यह भविष्यवाणी भविष्य में सत्य सिद्ध हुई । फ़ादर कामिल युके ने इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अपनी पढ़ाई छोड़ दी। वे संन्यास लेना चाहते थे। उन्होंने अपने धर्म गुरु के पास पहुंच कर अपनी संन्यास लेने की इच्छा को व्यक्त किया और साथ ही भारत जाने की शर्त भी रखी। उनकी शर्त स्वीकार कर ली गई और वे भारत आ गए।

Similar questions