2. ग्लासनोस्त से आप क्या समझते हैं?
Answers
Answer:
ग्लास्नोस्त एक सोवियत नीति थी जिसका उद्देश्य "सोवियत रूस के सरकारी संस्थानोँ एवं क्रियाकलापोँ में खुलेपन एवं पारदर्शिता को बढ़ाना" था। ... ग्लास्नोस्त को सामान्यतः पेरेस्त्रोइका (शाब्दिक अर्थ:पुनर्गठन; गोर्बाचेव द्वारा संस्थापित एक अन्य समकालीन सुधारवादी नीति) के साथ जोड़कर देखा जाता है।
'ग्लासनोस्त' एक सोवियत नीति थी, जिसका अर्थ होता है, व्यक्ति को राजनीतिक क्षेत्र में पूर्ण रूप से स्वतंत्रता देना। जैसे उसे अपने विचार व अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने की स्वतंत्रता देना, उसे अपनी मनमर्जी के अनुसार दल बनाने की स्वतंत्रता देना। उसे अपने राजनीति क्रियाकलापों को पूरी तरह करने की स्वतंत्रता देना।
व्याख्या :
ग्लासनोस्त की नीति तत्कालीन रूस के राष्ट्रपति सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोफ के द्वारा 80 के दशक के उत्तरार्ध में बनाई थी। इस सोवियत नीति का मुख्य उद्देश्य सोवितय संघ के सरकारी संस्थानों तथा राजनीतिक हलकों में पारदर्शिता को बढ़ाना था तथा उन्हें अधिक से अधिक स्वतंत्रता देना था।