Hindi, asked by charanjitsingh8093, 9 months ago

2.गोपियों के पास कौन सी शक्ति थी जो
उनके वाक् चातुर्य में मुखरित हो उठी ? *
Point​

Answers

Answered by shishir303
8

गोपियों के पास उनके प्रेम की शक्ति थी, इसके कारण उनका वाक चातुर्य मुखरित हो उठा। गोपियां श्री कृष्ण से अगाध प्रेम करती थी और श्री कृष्ण के प्रति अपने इस अनन्य प्रेम के कारण उन्होंने सामाजिक मान मर्यादाओं की परवाह करनी भी छोड़ दी थी। जब उद्धव ने उन्हें योग साधना का संदेश दिया तो उनकी प्रेम की भावना को ठेस पहुंचीर। उन्हें वह सब कुछ सुनना पड़ा जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। वे तो उद्धव से श्री कृष्ण द्वारा भेजे गये प्रेम के संदेश को सुनना चाहती थी, लेकिन उन्होंने जब उद्धव से नीति और ज्ञान की बातें सुनी तो अपने प्रेम रूपी विश्वास की रक्षा के लिये उनका वाक-चातुर्य मुखरित हो उठा। उद्धव भले ही ज्ञानी थे, लेकिन वह गोपियों के वाक् चातुर्य के आगे टिक नही सके।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

पुनर्जन्म होने पर कवि रसखान की क्या कामना है ?

https://brainly.in/question/11007431  

═══════════════════════════════════════════  

काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:- या लकुटी अरु कामरिया पर राज तिहूँ पुर को तजि डारौं।आठहुँ सिद्धि नवौ निधि के सुख नंद की गाइ चराइ बिसारौं॥रसखान कबौं इन आँखिन सौं, ब्रज के बन बाग तड़ाग निहारौं।कोटिक ए कलधौत के धाम करील के कुंजन ऊपर वारौं॥  

https://brainly.in/question/19971239  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sanyadeevav6356
1

Answer:

#ftddghiihvffghbbnnmbdfyujnbvxdryjkkbfdtgbbvcfg_________--------------------

vvv -------------------------------------( ;∀;)(Ω Д Ω)(ू˃̣̣̣̣̣̣︿˂̣̣̣̣̣̣ ू)(❁´◡`❁)o(〃^▽^〃)o(≡^∇^≡)(˵ ͡° ͜ʖ ͡°˵)

Similar questions