Hindi, asked by santoshmundhe825, 12 hours ago


2) गांधी चौक ,नासिक से स्ट्रीट लाइट न होने के कारण वहां के निवासी त्रस्त है। इस संदर्भ में दीपक /दीपाली राय, उप अभियंता, महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल ,नासिक को शिकायत पत्र लिखता/ लिखती है।(5Mark)​

Answers

Answered by tyagiroopam8
3

Answer:

दीपक, लिखता है

Explanation:

this is right answer

Answered by harshilkawad
13

Explanation:

29 ,जनवरी , 2022

सेवा में,

माननीय उपअभियंता,

महाराष्ट्र राज्या विद्युत मंदल

नासिक

[email protected]

विषय: स्ट्रीट लाइट न होने के कारण शिकायत पत्र

माननीय महोदय,

मैं, दीपक राय, गांधी चौक, नासिक का एक रहवासी हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे विभाग में स्ट्रीट लाइट न होने के कारण वहाँ के निवासियों को हो रही परेशानी की

और आकर्षित करना चाहता हुँ ।

हमारे विभाग में स्ट्रीट लाईट न होने के कारण हमारे विभाग के रहवासी कई परेशानियों का सामना कर रहे है। पहले तो चोरी का खतरा बढ़ गया है। रात को अंधेरे में बच्चों को खेलते व वृद्धो को फिरने में मुश्किले आ रही है। गंभीर अपघात होने का ख़तरा बहोत ज्यादा बढ़ गया है। लड़कीयाँ घर से जाने में कतराती है। सड़कों पर गाड़ीयाँ को आवन - जावन में तकलीफ हो रही है। सड़कों पर चलने से भी लोग डर रहे है।

मैं आपसे विनंती करता हूँ की आप तत्काल हमारे विभाग में स्ट्रीत लाईट लगाने की व्यवस्था करे। आशा है की आप इस मुद्दे को गंभीरता से ले और कदम उठाएँ । कष्ट के लिए श्रमाप्रार्थी ।

धन्यवाद ।

भवदीय,

दीपक राय,

गांधी चौक,

नासिक

[email protected].

Similar questions