(2) गाँव तथा नगर के जीवन में क्या अंतर है और तुम्हें कौन-सा रुचिकर लगता
(3) क्या तालाब का जल पीने के लिए योग्य है? यदि नहीं, तो क्यों।
नीचे दिए हुए मुद्दों के आधार पर "विज्ञान वरदान या अभिशाप" इस विषय के एक पक्ष पर
विचार कारण सहित प्रस्तुत कीजिए।
Answers
Answer:
गांव तथा नगर के जीवन में बहुत अंतर है हम गांव में रहना चाहते हैं यहां की हवा पवित्र होती है और शहरों में बहुत सारी फैक्ट्रियां हैं जिसके कारण वहां की हवा पवित्र नहीं है और साथ ही साथ फैक्ट्रियों में से निकलने वाला पदार्थ पानी में Yanni नहरों में छोड़ दिया जाता है और जिसके कारण वहां का पानी भी पवित्र नहीं होता है हमें तो गांव का जीवन ही रुचिकर लगता है |
3) तालाबों का जल तो पीने योग्य नहीं होता क्योंकि वहां पशुओं को भी ले जाया जाता है और अब तो तलाक भी खत्म होते जा रहे हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि कोई व्यक्ति दूसरे देश में गया था और वहां उसने पाया कि तालाबों में बहुत ही सुंदर फूल टाइप कुछ लगा हुआ है और यह तो बहुत ही सुंदर आभूषण टाइप है तो उसने सबसे पहले बिंगोल में उसे लाया गया जोकि अब तालाबों को नष्ट करता जा रहा है जो हरे रंग में होता है गांव में देखा ही होगा