2 गज दूरी मास्क है जरूरी पर अपने विचार लिखिए ।
Answers
Answer:
पीडीडीयू नगर। देश में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। ऐसे में ‘दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी’ स्लोगन को ही सच्चाई के साथ स्वीकार करना होगा। इसी से हम स्वयं बचेंगे और समाज के लोगों को भी रोग से बचा सकेंगे। ऐसे में लोगों को जागरूकता के साथ मास्क लगाकर बाहर निकलने की जरूरत है।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के संदेश को पूरी तरह पालन कराने के लिए प्रशासन सभी को जागरूक करने जुटा है। इसके लिए मेरे सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय से लेकर अन्य सरकारी कामकाज के दौरान मास्क का प्रयोग अनिवार्य तौर पर कर रहे हैं। साथ ही दूसरों को भी इसके प्रयोग के लिए प्रेरित करते हैं। ये बात पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कही। ‘ अब न कोई बहाना मास्क है लगाना’ अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ ही उसकी साफ-सफाई और पहनने के सही तरीके का पालन करना भी बहुत जरूरी है। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासन विभिन्न संगठनों की मदद से मुफ्त मास्क वितरित करवा रही है।