Hindi, asked by amandeep4391, 1 year ago

2. गतिविधि- आपके द्वारा ग्रीष्मावकाश में की गई किसी कार, बस, वायुयान
आदि की यात्रा का रोचक वर्णन कीजिए। लगभग 250 शब्दों में अपनी हिंदी
की कॉपी में लिखिए।​

Answers

Answered by dualadmire
6

इस ग्रीष्मावकाश में मैं अपने माता-पिता और अपने दोस्त और उसके माता-पिता के साथ घूमने के लिए जयपुर गए थे। जयपुर दूर होने के कारण हमने अपना सफर ट्रेन से करना तय किया।

ट्रेन से जाते समय ऐसा लगा नहीं था की इतना मज़ा आयेगा परंतु यह सफर मेरे लिए बहुत ही यादगार रहेगा। मैने अपने दोस्त के साथ बहुत मस्ती की, रास्ते में हमनें बहुत अच्छे-अच्छे नज़ारे देखे और अनेकों खेल भी खेले। सफर के दौरान हमें अपनी उम्र के और बच्चे भी मिले जिनसे हमारी दोस्ती हो गई और हमारा सफर कैसे पूरा हो गया,हमें पता ही नहीं चला।

Similar questions