Hindi, asked by javeriyaansari425, 6 months ago

(2)गद्य आकलन प्रश्न निर्मिती:
निम्नलिखित गदयांश पढ़कर ऐसे पाँच प्रश्न तैयार कीजिए , जिनके उत्तर गदयांश में एक-एक वाक्य में हों।
दक्षिण और पश्चिमी भारत में स्वैच्छिक संस्थाओं दवारा समाज सेवा की एक पुरानी परंपरा है । सादा
जीवन, उच्च विचार और कठिन परिश्रम । इस परंपरा में अनेक स्वैच्छिक संस्थाएँ विकसित हुई हैं। उनमें से
कुछ संस्थाएँ पर्यावरण की सुरक्षा में भी काम कर रही है । इन संस्थाओं को काफी पढ़े-लिखे लोगों,
वैज्ञानिकों और शिक्षकों का सामयिक सहयोग मिलता रहता है । अभाग्यवश अनेक वैच्छिक संस्थाएँ
दलगत राजनीति में अधिक विश्वास करती हैं और उनके आधार पर सरकारी सहायता लेने का प्रयास
करती हैं | पर्वतीय क्षेत्र में सादगी की अभी यही व्यवस्था चलती है और इसलिए 'चिपको आंदोलन बहुत
हद तक सफल हुआ हैं | ‘गाँधी शांति प्रतिष्टान तथा कुछ गांधीवादी संगठनों ने भी इस दिशा में प्रशंसनीय
कार्य किया है | सरला वहन ने अल्मोड़ा में इस काम की शुरूआत तब की थी , जबकि पर्यावरण के प्रति
लोगों में जागरूकता नहीं थी। श्री प्रेमभाई और डॉ रागिनी प्रेम ने मिर्जापुर में पर्यावरण पर प्रशंसनीय काम
किया है।​

Answers

Answered by saraswatipatil2006
17

Answer:

(1)भारत में स्वच्छिक संस्थाओ दवारा समाज सेवा की कैसी परंपरा है?

(2)

Answered by villasam669
1

Answer:

put English translation

Similar questions