(2) गदय आकलन प्रश्न निर्मिति ।
निम्नलिखित गदयांश पढ़कर ऐसे चार पश्न तैयार कीजिए, जिसके उत्तर गदयांश में एक-एक
वाक्य में हो ।
विदयार्थी के लिए शिक्षक ही उसका आदर्श होते है, लेकिन भीड़ भरी कक्षाओं में शिक्षक के लिए
वह संभव नहीं हो पाता कि वे अपने विदयार्थी और उसकी समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से जान सके।
कार्य में अत्यधिक बोझ और शिक्षा पदधति की औपचारिकताओं को पूरा करने में उनकी संपूर्ण शक्ति
और समय समाप्त हो जाता है । विदयार्थी केवल इस कुंठा से ही ग्रसित नहीं रहते कि उनके शिक्षक
उनका नाम तक नहीं जानते, बल्कि अपनी संपूर्ण असुविधाओं के कारण भी शिक्षकों की उदासीनता ही
समझते हैं । शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण देश को लिए कोई समान नीति न होने से भी विद्यार्थियों के आकोश
में वृदधि होती है । वर्तमान शिक्षा नौकरशाही बाबू तैयार करती है । लेकिन जब अपनी आयु का आधा
भाग डिग्री प्राप्त करने के पश्चात्, दर-दर भटकने के बाद भी उसे कहीं रोजगार प्राप्त नहीं होता तो
वह उग्र रूप धारण करता है ।
Answers
Answered by
0
Answer:
अरे कहेना कय चाहते हो !!!
Similar questions