Hindi, asked by himanshu28a2, 6 hours ago

2. घमंडी कौआ
please send this question answer in hindi vayakaran book and fill and screen shot please give me​

Answers

Answered by aakashvishwakarma932
2

Answer:

समुद्र तट पर हंसों का झुंड गुजर रहा था, उसी स्थान पर एक कौवा भी मस्ती कर रहा था। वह

हंसों ने मेरी ओर उपेक्षा भरी निगाहों से देखा, “तुम लोग कितनी अच्छी उड़ान लेते हो!” कौआ ने मजाक में कहा, “तुम लोग और क्या कर सकते हो? बस अपने पंख फड़फड़ाओ और उड़ो !!! क्या तुम मेरी तरह जल्दी उड़ सकते हो ??? क्या तुम मेरी तरह हवा में कलाबाजी दिखा सकते हो ??? नहीं, तुम भी नहीं जानते हैं कि वास्तव में क्या कहा जाता है!

घमंडी कौवा – घमंडी कौवा | Motivational stories in hindi

कौआ की बात सुनकर एक बूढ़े गूज ने कहा, “यह अच्छा है कि तुम यह सब करते हो, लेकिन तुम्हें इसके बारे में घमंड नहीं करना चाहिए।”

“मैं घमंड नहीं जानता, अगर आप में से कोई भी मेरे साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है, तो आगे आकर मुझे हराकर दिखाओ।”

एक युवा नर हंस ने कौवे की चुनौती को स्वीकार कर लिया। यह तय किया गया कि प्रतियोगिता दो चरणों में होगी, पहले चरण में कौवा अपनी चाल दिखाएगा और हंस को भी ऐसा ही करना होगा और दूसरे चरण में कौवे को हंस की चाल को दोहराना होगा।

Motivational stories – घमंडी कौवा | Motivational stories in hindi

प्रतियोगिता शुरू हुई, पहले चरण को कौवे ने शुरू किया था और एक से अधिक कलाबाजी दिखाना शुरू किया था, वह कभी-कभी गोल-गोल घूमता था और जमीन को छूता था। यही वजह है कि हंस इसके अलावा कुछ खास नहीं कर सका। कौआ अब और भी ज्यादा बोलने लगा, “मैं पहले से ही कह रहा था कि तुम लोग कुछ भी नहीं जानते … केवल

Explanation:

mujhe workbook nhi mila lekin ye maine likah hai PLZ MARK ME AS BRAINIST DEAR ❤️❤️❤️❤️

Answered by madhuriharsh87790
1

Answer:

हंसों का एक झुण्ड समुद्र तट के ऊपर से गुज़र रहा था, उसी जगह एक कौवा भी मौज मस्ती कर रहा था। उसने

हंसों को उपेक्षा भरी नज़रों से देखा “तुम लोग कितनी अच्छी उड़ान भर लेते हो !” कौवा मज़ाक के लहजे में बोला, “तुम लोग और कर ही क्या सकते हो बस अपना पंख फड़फड़ा कर उड़ान भर सकते हो !!! क्या तुम मेरी तरह फूर्ती से उड़ सकते हो ??? मेरी तरह हवा में कलाबाजियां दिखा सकते हो ??? नहीं, तुम तो ठीक से जानते भी नहीं कि उड़ना किसे कहते हैं !”

ghamandi Kauwa Story

कौवे की बात सुनकर एक वृद्ध हंस बोला,” ये अच्छी बात है कि तुम ये सब कर लेते हो, लेकिन तुम्हे इस बात पर घमंड नहीं करना चाहिए।”

” मैं घमंड – वमंड नहीं जानता, अगर तुम में से कोई भी मेरा मुकाबला कर सकत है तो सामने आये और मुझे हरा कर दिखाए।”

एक युवा नर हंस ने कौवे की चुनौती स्वीकार कर ली। यह तय हुआ कि प्रतियोगिता दो चरणों में होगी, पहले चरण में कौवा अपने करतब दिखायेगा और हंस को भी वही करके दिखाना होगा और दूसरे चरण में कौवे को हंस के करतब दोहराने होंगे।

प्रतियोगिता शुरू हुई, पहले चरण की शुरुआत कौवे ने की और एक से बढ़कर एक कलाबजिया दिखाने लगा, वह कभी गोल-गोल चक्कर खाता तो कभी ज़मीन छूते हुए ऊपर उड़ जाता। वहीँ हंस उसके मुकाबले कुछ ख़ास नहीं कर पाया। कौवा अब और भी बढ़-चढ़ कर बोलने लगा,” मैं तो पहले ही कह रहा था कि तुम लोगों को और कुछ भी नहीं आता…ही ही ही…”

नैतिक शिक्षा देती इस कहानी का अपने बच्चों को ज़रूर सुनाएं

फिर दूसरा चरण शुरू हुआ, हंस ने उड़ान भरी और समुद्र की तरफ उड़ने लगा। कौवा भी उसके पीछे हो लिया,” ये कौन सा कमाल दिखा रहे हो, भला सीधे -सीधे उड़ना भी कोई चुनौती है ??? सच में तुम मूर्ख हो !”, कौवा बोला।

पर हंस ने कोई ज़वाब नही दिया और चुप-चाप उड़ता रहा, धीरे-धीरे वे ज़मीन से बहुत दूर होते गए और कौवे का बडबडाना भी कम होता गया, और कुछ देर में बिलकुल ही बंद हो गया। कौवा अब बुरी तरह थक चुका था, इतना कि अब उसके लिए खुद को हवा में रखना भी मुश्किल हो रहा था और वो बार -बार पानी के करीब पहुच जा रहा था। हंस कौवे की स्थिति समझ रहा था, पर उसने अनजान बनते हुए कहा,” तुम बार-बार पानी क्यों छू रहे हो, क्या ये भी तुम्हारा कोई करतब है ?””नहीं ” कौवा बोला,” मुझे माफ़ कर दो, मैं अब बिलकुल थक चूका हूँ और यदि तुमने मेरी मदद नहीं की तो मैं यहीं दम तोड़ दूंगा…मुझे बचा लो मैं कभी घमंड नहीं दिखाऊंगा….”

हंस को कौवे पर दया आ गयी, उसने सोचा कि चलो कौवा सबक तो सीख ही चुका है, अब उसकी जान बचाना ही ठीक होगा,और वह कौवे को अपने पीठ पर बैठा कर वापस तट की और उड़ चला।

दोस्तों,हमे इस बात को समझना चाहिए कि भले हमें पता ना हो पर हर किसी में कुछ न कुछ quality होती है जो उसे विशेष बनाती है। और भले ही हमारे अन्दर हज़ारों अच्छाईयां हों, पर यदि हम उसपे घमंड करते हैं तो देर-सबेर हमें भी कौवे की तरह शर्मिंदा होना पड़ता है। एक पुरानी कहावत भी है,”घमंडी का सर हमेशा नीचा होता है।”, इसलिए ध्यान रखिये कि कहीं जाने -अनजाने आप भी कौवे वाली गलती तो नहीं कर रहे ?

कुछ और बच्चों की कहानियां :

सीख देती बच्चों की तीन कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां

मूर्ख गधा

राजा की तीन सीखें

तीन प्रेरणादायक कहानियाँ

————-

Note: The inspirational story shared here is not my original creation, I have read/heard it before and I am just providing a Hindi version of the same with some modifications।

“क्या बच्चों की कहानियां” में से ये चुनिन्दा कहानी आपको पसंद आई? कृपया कमेन्ट कर के बताएँ।

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है:achhikhabar@gmail।com।पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे। Thanks!

Similar questions