2 घर का काम अदृश्य होता है और इसका कोई मूल्य नहीं चुकाया जाता।
घर के काम शारीरिक रूप से थकाने वाले होते हैं।
घर के कामों में बहुत समय खप जाता है।
Answers
Answer:
Wow assan ghj
Explanation:
काम का अदृश्य होना - कुछ काम जैसे घर की देखभाल करना तथा बच्चों की देखभाल करना ये काम ऐसे है जो (अदृश्य) दिखाई नहीं देते ।
*शारीरिक रूप से थकाने वाले - कपड़े और बर्तन धोना,घर की साफ़ सफाई,खाना बनाना आदि काम थकाने वाले होते है।
*समय खप जाना - इस बात से यह तातपर्य है की घर में इतने सारे काम होते है की सारा दिन उन्ही कामों को करने में एक गृहिणी का दिन व्यतीत हो जाता है और इन कामों की कोई गिनती भी नहीं होती।
'अदृश्य होने' :
अदृश्य होने का शाब्दिक अर्थ दिखाई देने के योग्य न होना है । हमारी माताओं तथा बहनों द्वारा किया जाने वाला घर का काम इसलिए अदृश्य होता है क्योंकि हम उनके काम का कोई मूल्य नहीं देते। हम उनको उनके काम को उनका कर्तव्य समझते हैं। हम कह सकते हैं कि हम उनकी सेवाओं को देखने की योग्य नहीं है , जैसे की चपातियां बनाना।
शारीरिक रूप से थकाना :
शारीरिक रूप से थकाने का अर्थ है कि वह काम जिसके लिए शारीरिक श्रम की आवश्यकता होती है । हमारे घरों में महिलाएं जो काम करती हैं, वह शारीरिक रूप से थकाने वाला होता है । घर के काम में विभिन्न काम शामिल होते हैं जैसे कि कपड़े और बर्तन धोना, सफाई करना ,झाड़ू लगाना तथा समान उठाना इत्यादि। इन कामों के लिए भारी शारीरिक श्रम की आवश्यकता होती है।
समय खप जाना :
समय खप जाने का अर्थ वह काम जिस पर बहुत सा समय लगता है। हमारी माताएं तथा बहने घर का जो काम करती है, उसमें बहुत समय लग जाता है। उदाहरण के लिए एक बार खाना बनाने में 1 घंटे से अधिक समय लग जाता है। घर का काम करने वाली महिला के पास आराम करने के लिए भी समय नहीं होता । वे हमेशा काम में व्यस्त रहती है।