Hindi, asked by pk6376437, 3 months ago

2. हामिद की दादी के अठन्नी बचाने की 1point
तुलना किससे कीगई है?
Oदबड़ाभलेसे
Oमकेईमानसे
Oसागर भरलेसे
Oगुल्लको​

Answers

Answered by bhatiamona
3

हामिद की दादी के अठन्नी बचाने की तुलना किससे कीगई है?

O दबड़ा भले से

O ईमान से

O सागर भरले से

O गुल्लकों से

सही जवाब है...

ईमान बचाने की तरह

ईदगाह पाठ में हामिद की दादी अमीना द्वारा ही अठन्नी बचाने की तुलना ईमान बचाने से की गई है, क्योंकि अमीना बेहद गरीब थी और ईद का त्यौहार नजदीक आने वाला था। अमीना को किसी के कपड़े सीने पर आठ आने मिले थे और इस अठन्नी को वह ईद के त्योहार के लिये ईमान की तरह बचाती आई थी। ईद के त्यौहार पर सेवईया आदि बनाने के लिए सामान तो चाहिये ही था।

हामिद को भी  को मेले में घूमने के लिए पैसे देने थे। ये एक अठन्नी उसने इसीलिए संभाल कर रखी थी। बेहद गरीबी के कारण उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं हो पाते थे। हामिद के लिये वह कुछ दे तो पाती नही थी, तो दूध तो चाहिए ही था और दूध का बकाया ज्यादा चढ़ने पर ग्वालन उसके सर पर आकर खड़ी हो गई तो मजबूरी में उसे उस अठन्नी को खर्च करना पड़ा, जिसे वो ईमान की तरह बचाती चली आई थी।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3443400

आ) 'ईदगाह' कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखिए|

Hindi Class X SCERT Telangana Ch 2

Answered by rohitkumargupta
0

HELLO DEAR,

हामिद के दादी की अठन्नी बचाने की तुलना किससे की गई है?

हामी की दादी के अट्ठानी बचाने की तुलना किससे की गई है का सही जवाब है ईमान से।

ईदगाह पाठ में अमीर की दादी अमीना द्वारा अठन्नी बचाने की तूलना ईमान बचाने से‌‌ की गई है, क्योंकि अमीना बेहद गरीब थी और ईद का त्यौहार नजदीक आने वाला था।अमीना को किसी के कपड़े सीने पर आठ 9 मिले थे और इस 98 को व ईद के त्यौहार के लिए ईमान की तरह बचाती आई थी।

I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,

THANKS.

Similar questions