Hindi, asked by Aashi6552, 10 months ago

2.
इन प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
• लेखक के लिए क्या नियति बन चुकी थी?
•लेखक जिस बैंक की कल्पनाओं में खोया था, उसका वर्णन कीजिए।
• लेखक के अनुसार, जल बैंक में लंबे समय वाली कौन-कौन सी योजनाएँ थीं और उसके ग्राहक को किस
प्रकार के फ़ायदे होते थे?
• जल बैंक में लोन की सुविधा किस प्रकार मिल सकती थी?
•लेखक का सपना कब टूटा?
Chapter name = Jal bank
For class 7th​

Answers

Answered by qwstoke
5

दिए गए प्रश्नों के उत्तर निम्न प्रकार से दिया गए है

  • ( 1 ) लेखक अपने नाम चिंतामणि के अनुसार हर समय चिंतन ही करता रहता है। चिंता करना लेखक की नियति बन चुकी थी।
  • ( 2 ) लेखक ने जब टेलीविजन में पानी की किल्लत का समाचार देखा तब उसके मन में जल बैंक की कल्पना उभर आई। जल बैंक में यदि आज कोई दस बाल्टी पानी जमा करेगा तो अगले वर्ष उसे बारह बाल्टी पानी मिलेगा।
  • (3 ) लेखक के अनुसार लोग लंबे समय तक जल बैंक का फायदा उठा सकते है, वे दस बाल्टी पानी के एवज में साल भर बाद 12 बाल्टी पानी ले सकते है।
  • ( 4 ) जल बैंक में लोन की सुविधा उपलब्ध है, रिश्तेदार को पानी भेजने के लिए ड्राफ्ट, एम . टी या टी. टी का उपयोग कर सकते है।
  • सपनो की दुनिया से बाहर आने पर लेखक का सपना टूटता है।
Similar questions