2. इन शब्दों से वाक्य बनाएँ- शिक्षा (स्त्री) टुकड़ा (पु०), . तुला (स्त्री) अर्थ (पु.), जीवन (पु.), उपदेश (पु०) भीख (स्त्री०), कमर (स्त्री०), लाभ (पु०) , दाढ़ी (स्त्री०), जीविका (स्त्री०), सेवा (स्त्री०), हृदय (पु.)। बोझ (पु.) इतिहास (पु.), रुचि (स्त्री)
Answers
Answer:
Explanation:
"यह सब उन्हीं कर शिक्षा का फल हैं
उसके सामने वह टुकड़ा तुच्छ मालूम हो रहा था।
पद तुला दंड। भार का मान। अनाज नापने का बरतन।
हर किसी को जीवन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है
राम ने प्रजा को उपदेश दिया और प्रजा ने कृतज्ञता प्रकट की।
देखो, तुम्हारी बूढ़ी मां हाथ जोड़कर तुमसे यह भीख मांग रही है।
शत्रुओं से लड़ने के लिए भारतीयों को कमर कसकर तैयार हो जाना चाहिए
"तुम लोगों को बहुत जल्द लाभ पर जाना पड़ेगा।
दाढ़ी नहीं रही होगी इनको बराबर शेव जो किया करते थे
"बेचारी विधवा को उनकी कृपा से जीविका की चिन्ता से छुट्टी मिली।
सिर्फ अपने घर आये अतिथि को भगवान समझकर सेवा की, यह उसी का फल था
प्रताप के हृदय से विरोध का अन्तिम चिहृन भी विलीन हो गया
कुली को एक डाँट बताओं, तो सिर से बोझ फेंक कर अपनी राह लेगा।
उनका इतिहास विजयों की कहानियों से भरा हुआ था।
मैं मानता हूँ कि मुझे कोई रुचि नहीं थी।