Hindi, asked by kuldeepsinghiocl212, 5 months ago

2- जब प्रशांत मेरे पास पहुँचा, तब लगभग पाँच बजे थे।
(आश्रित उपवाक्य छाँटकर भेद लिखिए)​

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए वाक्य में आश्रित उपवाक्य का भेद इस प्रकार होगा...

जब प्रशांत मेरे पास पहुँचा, तब लगभग पाँच बजे थे।

आश्रित उपवाक्य जब प्रशांत मेरे पास पहुँचा.

आश्रित उपवाक्य का भेदक्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य

✎... आश्रित उपवाक्य वे उपवाक्य होते हैं जो किसी वाक्य में प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होते हैं।  

किसी वाक्य में प्रधान उपवाक्य किसी पर आश्रित नहीं होता अर्थात वो स्वतंत्र होता है और उसकी क्रिया मुख्य क्रिया होती है, लेकिन उस पर आश्रित दूसरा उपवाक्य आश्रित उपवाक्य कहलाता है क्योंकि वह प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होता है।  

आश्रित उपवाक्य कि, यदि, जो आदि से प्रारंभ होते हैं। आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं।  

  • संज्ञा उपवाक्य  
  • विशेषण उपवाक्य  
  • क्रिया विशेषण उपवाक्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

कहा जा चुका है की मूर्ति संगमरमर की थी आश्रित उपवाक्य छाँट कर भेद भी लिखिए।

http://brainly.in/question/8949593

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions