2. झगडू साहू सुक्खू चौधरी से ईर्ष्या क्यों करते थे? beti ka dhan premchand ki kahaniyan.
Answers
Answered by
0
Answer:
ek darjan kele aam chiku tarbuj sabji roti
Answered by
0
झगडू साहू सुक्खू चौधरी से ईर्ष्या क्यों करते थे इसका कारण निम्नलिखित है।
- सुक्खू चौधरी एक उदार वृत्ति का इंसान था। उनका भरा पूरा परिवार था।
- उनके तीन बेटे, तीन बहुएं थी, कई पोते व पोतियां थी। उनकी केवल एक लड़की थी जिसका गौना नहीं हुआ था , उसका नाम गंगाजली था। चौधरी की यह सबसे छोटी संतान थी।
- सुक्खू चौधरी की पत्नी का देहांत हो चुका था, चौधरी जी का इतना बड़ा परिवार था परन्तु खेती से जो आमदनी होती उससे घर की जरूरतें पूरी नहीं होती थी। जैसे तैसे वे परिवार पालते थे।
- इन सब बातो के बावजूद चौधरी जी की गांव में बड़ी इज्जत थी, वे वृद्ध थे , उन्हें पुरातत्व-ज्ञान था जिसके कारण गांव में उनका मान था।
- दूसरी ओर झगडू साहू धनवान थे , उन्हें चौधरी से बड़ी ईर्ष्या होती थी जब वे गांव वालों के सामने हाथ फेंक फेंककर हकीमों से बातें करते , खंडहरों को घुमा फिराकर दिखाते । झगडू साहू हमेशा उसी मौके की तलाश में रहते कि अपने धन का प्रभुत्व सुक्खू चौधरी पर जमा सके।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/25936977
https://brainly.in/question/29960194
Similar questions