Hindi, asked by dijendraterang2020, 11 months ago

2. काँच का महल किसका प्रतीक है?
(क) संसार
(ख) अजायब घर
(ग) चिड़ियाघर
(घ) सपनों का महल​

Answers

Answered by rameshhoney31
1

YOUR ANSWER IS:

  • samsar

I HOPE THIS WILL HELP YOU....

MARK THIS AS A BRAINLIEST.....

FOLLOW MEE FOR YOUR FUTURE DOUBTS....

ALWAYS KEEP SMILING : )...

Answered by shilpa85475
0

काँच का महल प्रतीक है -(क) संसार

  • लेखक ने दुनिया की तुलना कांच के महल से की है क्योंकि यह कांच का महल कांच के कई टुकड़ों से बना है।
  • जो एक दुनिया की तरह लगता है। यहाँ कांच के टुकड़ों की तुलना लोगों से की जाती है।
  • जिस तरह उनका स्वभाव और चरित्र लोगों के बीच होगा , वे भी हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे ।
  • इसलिए लेखक कहाँ है कि अगर तुम अच्छे हो तो दुनिया अच्छी है और अगर तुम बुरे हो तो दुनिया खराब है।
  • कलाकार कहता है कि दुनिया शीशे के महल की तरह है।
  • जिस प्रकार हम स्वयं को शीशे के महल में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं, उसी प्रकार हम केवल एक आदत की छाया देख सकते हैं।
  • जब आप खुश होंगे तो दुनिया आपको कितनी विनम्रता और प्यार से बताएगी ।
  • यदि तुम दूसरों के दोषों को देखते रहो , उन्हें शत्रु समझकर भौंकते रहो , तो वे क्रोध से तुम्हारे पास आएंगे ।
  • एक अंग्रेजी कहावत है कि अगर आप खुश हैं तो दुनिया आपका साथ देने को तैयार है।
  • गुस्से से रोना है तो जंगल की दुनिया से निकलने का रास्ता मदद करेगा |

#SPJ3

Similar questions