Hindi, asked by hrishiyadav54, 2 months ago

2. कुछ लोग भाग्यवादी होते है और सब कुछ भाग्य के सहारे छोड़कर कर्म से विरत हो जाते है । ऐसे लो समाज के लिए बोझ है । वे सभी कोई बड़ा काम नही कर पाते । बड़ी-बड़ी खोज बड़े-बड़े आविष्यकार और बड़े-बड़े निर्माण कार्य कर्मशील लोगो के द्वारा ही संभव हो सके है । अपनी बुद्धि और प्रतिभा तथा कार्य क्षमता के बल पर सही मार्ग पर चल सकते है । किन्तु बिना कठिन श्रम के अपने लक्ष्य तक नही पहुँच सकते । कठिन परिश्रम करने के बाद पाई गई सफलता हमारे मन को अलौकिक अपेक्षित श्रम नही करते तो हमारा मन ग्लानि का अनुभव करता है । (क) बड़े -बड़े कार्य करने के लिए सर्वाधिक आवश्यक क्या है? (ख) परिश्रम करने और न करने से हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है? (ग) किस प्रकार के लोग समाज के लिए बोझ है? (घ) जीवन में बड़ी उपलब्धिया कैसे संभव हो सकती है? (ड.) शीर्षक दीजिए । ​

Answers

Answered by advirabhas
0

Answer:

हमारे समाज में बहुत से लोग भाग्यवादी होते हैं और सब कुछ भाग्य के सहारे छोड़कर कर्म में विरत हो बैठते हैं। ऐसे व्यक्ति ही समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर नहीं होने देते।,आज तक किसी भाग्यवादी ने संसार में कोई महान कार्य नहीं किया।

Similar questions