2.
(क) 'गिरगिट' कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखें ।
(ख) आत्मकथा 'जूठन' की विशेषताओं पर प्रकाश डालें ।
(ग) गोपियाँ उद्धव के माध्यम से कृष्ण के पास कौन-सा संदेश प्रेषित कर
(घ) 'जय-जय भैरवि असुर भयाउनि' शीर्षक कविता का सारांश लिखें
(ङ) लता मंगेशकर की लोकप्रियता का मुख्य मर्म क्या है ?
(च) जय प्रकाश नारायण के अनुसार भ्रष्टाचार की जड़ क्या है ?
3. निम्नलिखित छहः प्रश्नों के उत्तर दें:
Answers
Answer:
hm Ko gaiget poem he nhi pata
Answer:
निम्नलिखित छहः प्रश्नों के उत्तर दें
Explanation:
(क) यह पाठ समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक व्यंग्य है। यह एक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा बताता है की व्यक्ति किस तरह अपने पद का दुरूपयोग अपने स्वार्थ के लिए करता है। इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव नया ओवरकोट पहने हाथ में बंडल लिए बाज़ार के चौराहे से गुजरा। उसके पीछे लाल बालोंवाला एक सिपाही हाथों में झरबेरी की टोकरियाँ लिए चला आ रहा था।
(ख) 'जूठन' में दुख-दर्द, पीड़ा और कराह का एक संसार पफैला हुआ है। इन्हीं वेदनामयी टीसों के बीच ओमप्रकाश वाल्मीकि पलते, बढ़ते, जीते और साँस लेते हैं। इस आत्मकथा में एक तरपफ यातनादायी चीखें हैं तो दूसरी तरपफ इनसे होड़ लेने की चेतना और अद्भुत साहस भी व्याप्त है जो हर दलित और पीडि़त वर्ग को उठ खड़े होने की प्रेरणा देता है।
(ग)इसलिए कृष्ण ने अपने सखा उद्धव को गोपियों के पास उन्हें योग संदेश ले जाने के लिए ब्रज भेजा। उद्धव गोपियों के पास जिस उद्देश्य से आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए , उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे हैं।
(घ) 'जय जय भैरवि असुर भयाउनि’ कविता कवि ‘विद्यापति’ द्वारा रचित कविता है। इस कविता के माध्यम से कवि ने माँ जगदंबा के विभिन्न रूपों का गुणगान किया है। वह इस कविता के माध्यम माँ जगदंबा की वंदना करते हुए कहते हैं कि हे माँ! असुरों के लिए तो आप भयानक और काल का रूप हैं, परंतु अपने पति शिव की प्रेयसी हैं यानी आप जहाँ अत्याचारियों के लिए आप काल के समान है तो वही प्रेम और दया की मूर्ति भी हैं। जहाँ आपका एक पैर दिन-रात शवों के ऊपर रहता है, वहीं दूसरी तरफ आपके माथे पर चंदन का मंगल टीका भी सुशोभित है, जो मंगल का प्रतीक है
(ङ)लता की लोकप्रियता का मुख्य मर्म यह 'गानपन' ही है । लता के गाने की एक और विशेषता है, उसके स्वरों की निर्मलता । उसके पहले की पार्श्व गायिका नूरजहाँ भी एक अच्छी गायिका थी, इसमें संदेह नहीं तथापि उसके गाने में एक मादक उत्तान दीखता था। लता के स्वरों में कोमलता और मुग्धता है।
(च)"भ्रष्टाचार मिटाना, बेरोजगारी दूर करना, शिक्षा में क्रांति लाना, आदि ऐसी चीजें हैं जो आज की व्यवस्था से पूरी नहीं हो सकतीं; क्योंकि वे इस व्यवस्था की ही उपज हैं। वे तभी पूरी हो सकती हैं जब सम्पूर्ण व्यवस्था बदल दी जाए और सम्पूर्ण व्यवस्था के परिवर्तन के लिए क्रान्ति, 'सम्पूर्ण क्रान्ति' आवश्यक है।
निम्नलिखित छहः प्रश्नों के उत्तर दें:
https://brainly.in/question/27804893
जय प्रकाश नारायण के सर्वोदय से संबंधित विचार
https://brainly.in/question/22562591
#SPJ2