Hindi, asked by MUS8860, 5 months ago

2-
क)
ख)
ग)
घ)
ऐसा करके हम अपने कर्तव्यों से मुँह मोड़ते हैं। वाक्य में हमारी किस
कमी पर प्रकाश डाला गया है ?
बिल माँगे जाने पर दुकानदार आनाकानी करते है।
दुकानदार साफ मना कर देते है।
हम बिल लेने से इनकार कर देते हैं।
हम बिल माँगने पर अधिक जोर नहीं देते।
3-
क)
ख)
ग)
घ)
गद्यांश में पर्यावरण के विषय में बताया गया है कि
हम सबको मिलजुलकर पर्यावरण का बचाव करने की कोशिश करनी
चाहिए।
हमें वह वस्तु खरीदनी चाहिए जो पर्यावरण को नुकसान न पहुँचा सके।
पर्यावरण सुरक्षा हमारा राष्ट्रीय दायित्व होना चाहिए।
पर्यावरण सुरक्षा हमारा मूल अधिकार भी है ।
हमे वस्तुएँ खरीदते समय निम्न पर ध्यान देना चाहिए
क) वस्तु की गांरटी
ब) प्रयोग की अधिकतम अवधि
उत्पाद तिथि
) उपरोक्त सभी ।
उपर्युक्त अनुच्छेद का उचित शीर्षक है
उपभोक्ता की कमियाँ
उपभोक्ता और अधिकार
उपभोक्ता के अधिकार एवं कर्तव्य
उपभोक्ता और दुकानदार​

Answers

Answered by kashafamjad
2

Answer:

plz translation into english than I will answered u

Answered by Anonymous
1

Answer:

answer❤

मूल अधिकार, राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व और मूल कर्तव्य भारत के संविधान के अनुच्छेद हैं जिनमें अपने नागरिकों के प्रति राज्य के दायित्वों और राज्य के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों का वर्णन किया गया है।[note 1] इन अनुच्छेदों में सरकार के द्वारा नीति-निर्माण तथा नागरिकों के आचार एवं व्यवहार के संबंध में एक संवैधानिक अधिकार विधेयक शामिल है। ये अनुच्छेद संविधान के आवश्यक तत्व माने जाते हैं, जिसे भारतीय संविधान सभा द्वारा 1947 से 1949 के बीच विकसित किया गया था।

Similar questions