2. काल माला किसे कहते है? उसके कौन-कौन से प्रमुख संघटक होते है। काल-मालायों में आय मौसमी उतार-चढावों
का अध्ययन किस प्रकार करेगें?
Answers
काल माला किसे कहते है इशके कौन कौन प्रमुख संगठक होते है कालमलाओ में आय मौसमी उतार चढ़ाओ का अध्ययन किस प्रकार करेंगे
काल माला की परिभाषा निम्नलिखित है।
समय के किसी माप , जैसे वर्ष, माह, दिन , के आधार पर संबद्ध समकों के व्यवस्थित क्रम को काल माला कहते है।
काल माला के घटक
दीर्घ कालीन प्रवृत्ति
अल्प कालीन
अनियमित उच्चावन
काल माला में मौसमी उतार का अध्ययन निम्न प्रकार से करेंगे।
काल माला में मौसमी बदलाव तथ्य तथा जलवायु में कारण होते है।
ये विचरण परिणाम में घटते बढ़ते है।
ये विचरण मौसम से संबंधित होते है।
ये वस्तुओं के मूल्य, उनके उत्पादन, उपभोग , व ब्याज की दर आदि सभी वितरण को प्रकट करते है।
उदाहरण
गर्मियों में फ्रिज, कूलर तथा एसी के मूल्य बढ़ जाते है।
सर्दियों में ऊनी कपड़ों ,स्वेटर आदि मूल्य बढ़ जाते है।
# SPJ2
संबंधित प्रश्न
संबंधित प्रश्नhttp://brainly.in/question/23425384