Economy, asked by narendra9615, 7 months ago


2. काल माला किसे कहते है? उसके कौन-कौन से प्रमुख संघटक होते है। काल-मालायों में आय मौसमी उतार-चढावों
का अध्ययन किस प्रकार करेगें?​

Answers

Answered by iteshsahu1998
4

काल माला किसे कहते है इशके कौन कौन प्रमुख संगठक होते है कालमलाओ में आय मौसमी उतार चढ़ाओ का अध्ययन किस प्रकार करेंगे

Answered by franktheruler
0

काल माला की परिभाषा निम्नलिखित है

समय के किसी माप , जैसे वर्ष, माह, दिन , के आधार पर संबद्ध समकों के व्यवस्थित क्रम को काल माला कहते है।

काल माला के घटक

दीर्घ कालीन प्रवृत्ति

अल्प कालीन

अनियमित उच्चावन

काल माला में मौसमी उतार का अध्ययन निम्न प्रकार से करेंगे।

काल माला में मौसमी बदलाव तथ्य तथा जलवायु में कारण होते है।

ये विचरण परिणाम में घटते बढ़ते है।

ये विचरण मौसम से संबंधित होते है।

ये वस्तुओं के मूल्य, उनके उत्पादन, उपभोग , व ब्याज की दर आदि सभी वितरण को प्रकट करते है।

उदाहरण

गर्मियों में फ्रिज, कूलर तथा एसी के मूल्य बढ़ जाते है।

सर्दियों में ऊनी कपड़ों ,स्वेटर आदि मूल्य बढ़ जाते है।

# SPJ2

संबंधित प्रश्न

संबंधित प्रश्नhttp://brainly.in/question/23425384

Similar questions