2. कानून के शासन अवधारणा किसने दिया ?
Answers
¿ कानून के शासन की अवधारणा को किसने दिया ?
➲ कानून के शासन की अवधारण को इंग्लैंड के प्रसिद्ध विधिवेत्ता और संवैधानिक विचारक ‘ए. वी. डायसी’ (A. V. Dicey) ने दिया था।
व्याख्या : कानून के शासन की अवधारणा का प्रतिपादन सबसे पहले इंग्लैंड के विधिवेत्ता ए वी डायसी (A. V. Dicey) ने किया था। एवीडायसी द्वारा प्रतिपादित कानून के शासन की अवधारणा यानि विधि के शासन की इस अवधारणा के मुताबिक शासन का संचालन किसी विशेष व्यक्ति की इच्छा से नहीं बल्कि विधि के द्वारा किया जाता है। विधि अर्थात कानून ही सर्वोच्च है तथा कोई भी व्यक्ति विधि के नियंत्रण से नहीं बच सकता। कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं हो सकता। विधि के शासन के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से शासित किया जाएगा। सभी नागरिकों के लिए एक ही प्रकार की विधि तथा न्याय व्यवस्था होनी चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति के वैधानिक अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○