Hindi, asked by Harsh633156, 6 months ago

2. कौन-सा रेखांकित पद संज्ञा पदबंध है।

क) लोहे की बड़ी अलमारी से कोट निकालो ख) कुछ लोग सोते - सोते चलते हैं।

ग)

पत्थर लुढकते चले जा रहे थे

घ) उस घर के कोने में बैठा हुआ​

Answers

Answered by umayadavy91
7

Answer:

Hey dear first of all whether it's a sangya padhband or not depends on the underline words. n you haven't underlined any sentence. But it's okay I am gonna answer this as this question came in my exam.

Explanation:

So here is your answer...

क) लोहे की बड़ी अलमारी से कोट निकालो

क) लोहे की बड़ी अलमारी से कोट निकालो

both could be the answer...as the second one came in my exam..........

hope it helped.......

One suggestion.......next time you plz either underline the important things or bold them while asking questions so we can understand and answer easily

Answered by bhatiamona
1

कौन-सा रेखांकित पद संज्ञा पदबंध है।

क) लोहे की बड़ी अलमारी से कोट निकालो

ख) कुछ लोग सोते-सोते चलते हैं।

ग) पत्थर लुढकते चले जा रहे थे

घ) उस घर के कोने में बैठा हुआ​

इसका सही जवाब होगा :

क) लोहे की बड़ी अलमारी से कोट निकालो

व्याख्या :

'लोहे की बड़ी अलमारी से कोट निकालो ' इस वाक्य में 'लोहे की बड़ी अलमारी' ये पदसमूह एक'संज्ञा पदबंध' है।

इस पदबंध 'लोहे की बड़ी अलमारी' में शीर्ष संज्ञा 'अलमारी’ है, और शेष पद उस पर आश्रित हैं, इसलिये ये एक संज्ञा पद की तरह कार्य करता है।

संज्ञा पदबंध वह पदबंध होता है, जो किसी वाक्य में संज्ञा का कार्य करे, अर्थात पूरा पदसमूह एक संज्ञा पद की तरह कार्य करता है। संज्ञा पदबंध में संज्ञा शब्द का होना आवश्यक होता है, तभी वह संज्ञा पदबंध कहलाता है।

इस वाक्य में कोष्ठक में दिया पद समूह ‘संज्ञा पदबंध’ है।

संज्ञा पदबंध किसी वाक्य में संज्ञा की तरह कार्य करता है, और संज्ञा पदबंध पदों के समूह में जो सबसे शीर्ष और मुख्य पद होता है, वो एक संज्ञा होता है और शेष पद उस पर आश्रित पद होते हैं।

जब दो या दो से अधिक पद एक निश्चित क्रम में आकर आपस में मिलकर किसी निश्चित अर्थ को प्रकट करते हों तो वे पदबंध कहलाते हैं। पदबंध शब्दों का वह समूह होता है जो एक विशिष्ट अर्थ को प्रकट करता है।

पदबंध के पांच भेद होते हैं,

  • संज्ञा पदबंध
  • सर्वनाम पदबंध
  • विशेषण पदबंध
  • क्रिया पदबंध
  • क्रिया विशेषण पदबंध

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/48946749

(विद्यालय के पीछे) वह छिपा हुआ है।

1. सर्वनाम पदबंध

2. विशेषण पदबंध

3. संज्ञा पदबंध

4. क्रिया पदबंध

https://brainly.in/question/36591700

हममें से कुछ (उत्साही युवा खिलाड़ी) भी थे। वाक्य में रेखांकित पदबंध है।

(i) विशेषण पदबंध (ii) क्रिया पदबंध

(iii) संज्ञा पदबंध (iv) सर्वनाम पदबंध

Similar questions